गाज़ियाबाद, मई 16 -- गाजियाबाद। सिटी जोन की स्वाट टीम और नंदग्राम पुलिस ने बदायूं से डोडा लाकर दिल्ली-एनसीआर में तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से साढ़े तीन लाख कीमत का डोडा, छोटा हाथी, दो मोबाइल और साढ़े 17 सौ रुपये बरामद हुए हैं। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा के मुताबिक सिटी जोन की स्वाट टीम तथा नंदग्राम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 मई की रात मोरटी तिराहा स्थित एसजी ग्राउंड रोड के पास से दो डोडा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिबाबाद थानाक्षेत्र के शहीद नगर चिकंबरपुर निवासी बबलू तथा थाना दिलशाद गार्डन, दिल्ली के राज मार्केट पुराना सीमापुरी निवासी रिंकू के रूप में हुई है। दोनों तस्कर छोटा हाथी में सामान के बीच में बदायूं से डोडा पोस्त तस्करी करके ला रहे थे। छोटा हाथी से 37 किलोग्...