संभल, मई 19 -- बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने रविवार को गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होंने पहले पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की। उसके बाद में उन्होंने बबराला के निरीक्षण भवन में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित अधिकारियों से बात कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बबराला के यारा फर्टिलाइजर गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में सपा सांसद ने विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव और अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गहन चर्चा की। इस दौरान आदित्य यादव ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में मजबूती से काम करने के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों के बीच सपा की नीतियों को पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं ही पार्टी की प्राथमिकता हैं और उन्...