बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं, संवाददाता। सदर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास के चलते विधानसभा क्षेत्र में 23 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। इन सभी सड़कों का निर्माण 22 करोड़ 71 लाख 38 हजार से कराया जायेगा। शासन ने संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं को सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराये जाने के निर्देश दिये हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कें जर्जर अवस्था में हो गई थीं जिन पर गुजरते समय लोगों को काफी दिक्कतें होती थी। संबंधित गांव के लोगों द्वारा सदर विधायक से सड़कों के निर्माण की मांग की गई थी, जिस पर विधायक ने उन सभी सड़कों का प्रस्ताव बनाकर शासन को दिया था, इसी क्रम में शासन ने 23 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। लोगो...