बरेली, अगस्त 13 -- परिवहन निगम का चौथा बस स्टैंड बदायूं रोड पर चौबारी के पास तीन एकड़ में बनाया जाएगा। प्रशासन ने जमीन देने को मोहर लगा दी है। एसडीएम सदर भी अपनी रिपोर्ट डीएम को दे चुके हैं। जिला प्रशासन की ओर से कुछ कागजी प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। परिवहन निगम 2026 तक बस स्टैंड निर्माण कराने की योजना तैयार कर रहा है। परिवहन निगम ने शहर के चारों दिशाओं के हाइवे पर बस स्टैंड बनाने की योजना तैयार की है। जिसमें बदायूं रोड पर चौबारी के पास तीन एकड़ में बस स्टैंड बनाया जाना फाइनल हो गया है। झुमका चौराहा से बिलवा की ओर से एक बस स्टैंड को जमीन देखी जा चुकी है। एक बस स्टैंड रिठौरा के पास भी बनेगा। बदायूं रोड पर चौबारी के पास जो बस स्टैंड स्वीकृत है, उसकी जमीन फाइनल है। जमीन के संबंध में एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट भी डीएम को दे दी है। जैसे ही ...