फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बदायूं रोड पर रविवार की रात पिकअप और ट्रैक्टर की भिड़ंत में चालक की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गये। अल्लाहगंज से सामान लादकर गाजियाबाद के लिए निकले थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच की। हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र के लुदियापुर गांव निवासी 45 वर्षीय विद्यासागर पिकअप चलाते थे। रविवार को शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज कस्बे से उन्होंने पिकअप में गाजियाबाद के लिए समान लोड किया।उनके साथ में गांव के रामू सक्सेना, अल्लाहगंज के रविपाल, कड़क्का के दिवारीलाल भी थे। पिकअप लेकर जब यह लोग बदायूं रोड पर रता में नगलाहूशा गांव केपास पहुंचे कि तभी ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गयी। इसमें पिकअप चालक विद्यासागर की मौत हो गयी। जबकि रामू, रविपाल, दिवारीलाल घायल हो गये । इन सभी को ...