फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- अमृतपुर, संवाददाता। बदायूं रोड पर अमृतपुर कस्बे के एक ढावे के नजदीक नेवले और नाग की लडाई देख लोगों के कदम रुक गये। मुख्य रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गयी। वाहनो के पहिये थम गये। दोनों काफी देर तक लड़ते लड़ते चले गये। नेवला जब नाग की ओर बढ़ रहा था तो नाग फन उठाकर जो फुंकार मा रहा था उसे देखकर ग्रामीण आगे की ओर नहीं बढ़ पा रहे थे। एक ढाबे के सामने अचानक एक काला सांप झाड़ियों से निकल आया। इस बीच एक नेवले ने जब सांप पर वार किया तो सांप ने फन सीधा कर दिया। जब लोगों की नजर इधर पड़ी तो सभी के कदम रुक गये। अचानक शुरू हुयी इस लड़ाई को देखने के लिए राहगीर और वाहन चालक रुक गये जिसे काफी देर तक मुख्य रोड पर जाम जैसी स्थिति रही। कई लोगों ने इसे मोबाइल में कैद किया। कुछ देर बाद लडते लड़ते दोनों जीव सड़क किनारे से चले गये तब कहीं जाकर...