बदायूं, फरवरी 7 -- बदायूं, संवाददाता।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण एवं कायाकल्प का कार्य युद्वस्तर चल रहा है। जिसमें प्लेटफार्म संख्या -02 का उच्चीकरण समेत पीछे बने नाले कवर कर वहां दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाने के लिए जगह का समतलीकरण चल रहा है। साथ ही मूत्रालय की जगह पर आरक्षण कार्यालय से मुख्य प्रवेश पोर्टिको तक कवर्ड मार्ग बनाया जाएगा। मुख्य द्वार का जीर्णोद्वार के साथ स्टेशन परिसर का सौंदर्यकरण कराया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना पर करीब 4.68 की अनुमानित लागत से यात्री सुख-सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना में 17 स्टेशनों में से बदायूं स्टेशन को भी योजना में शामिल किया गया है। योजनार्न्तग स्टेशन पर सौंदर्यकरण के साथ-साथ पूरे परिसर का कायाकल्प...