संभल, जनवरी 11 -- जनपद बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र में हुई 22 लाख रुपये की बड़ी चोरी के तार चन्दौसी से जुड़ गए हैं। शनिवार शाम उघैती पुलिस ने चन्दौसी में छापेमारी कर एक आरोपी युवक और चोरी का माल खरीदने के संदेह में एक सर्राफा व्यवसायी को हिरासत में लिया है। इस अचानक हुई कार्रवाई से शहर के सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। उघैती थाने के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ चन्दौसी कोतवाली पहुंचे। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर टीम ने सबसे पहले दुर्गा धाम कॉलोनी में दबिश दी। वहां से एक युवक को हिरासत में लिया गया, जिसका नाम विवेचना के दौरान सामने आया था। पुलिस के अनुसार, इस युवक ने ही उघैती क्षेत्र के एक गांव में लाखों की चोरी को अंजाम दिया था। सर्राफा बाजार में हड़कंप हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ के ...