बदायूं, सितम्बर 28 -- यूपी के बदायूं में रविवार को हादसा हो गया। राजस्थान से परिजनों के साथ अपनी चाची की अस्थियां विसर्जन करने आई महिला परिवार के चार लोगों के साथ गंगा में डूब गई। तीन लोगों को गोताखोरों ने समय रहते सुरक्षित बचा लिया, जबकि महिला लापता हो गई। उसकी तलाश में फ्लड पीएसी के जवान और गोताखोरों की टीम कछला चौकी पुलिस के निर्देशन में जुटी रही। देर शाम तक महिला की कोई पता नहीं चल पाया था। हादसा उझानी कोतवाली के कछला के भागीरथ गंगा घाट पर हुआ। यहां रविवार सुबह राजस्थान के अलवर जिले के थाना रामगढ़ के गांव सैंथली की 50 वर्षीय महिला मंगला देवी पत्नी नानकराम अपने भतीजे खेमचंद पुत्र रामचंद्र सहित परिवार के आठ लोगों के साथ अपनी चाची की अस्थियां विसर्जन करने कछला स्थित भागीरथ घाट आई थी। अस्थि विसर्जन के बाद सभी एक साथ गंगा स्नान कर रहे थे। ...