बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम पंप पर मुड़ रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में बैठा साथी क्लीनर घायल हो गया। जिसे सहसवान सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पर डीसीएम चालक के परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। हादसा सहसवान में बदायूं-दिल्ली-मेरठ हाईवे पर चौकी नंबर चार के समीप पेट्रोल पंप के के सामने हुआ। रात एक बजे हाईवे पर तेल लेने को आगे जा रहे ट्रक मुड़ने लगा तभी पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम जा घुसी। हादसे के दौरान जोरदार धमाके की आवाज से पंप कर्मी सड़क की की ओर भागे तो देखा डीसीएम पीछे से ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद डीसीएम में चालक व उसका साथी केबिन में फंस गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से केबिल में फंसे चा...