बदायूं, जुलाई 11 -- बदायूं के दहगवां में पति-पत्नी में मामूली विवाद हो जाने पर पत्नी ने मायके के लोगों को बुला लिया। मायके पक्ष के लोगों ने बेटी की ससुराल पहुंचकर दामाद से गालीगलौज की। इसके बाद ससुराल के लोगों ने दामाद की लात-घूंसों से पिटाई भी की। पिटाई से आहत दामाद ने ढाबे पर डीजल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। युवक के परिजनों ने घायल को बदायूं के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत में बरेली रेफर कर दिया गया। थाना व गांव जरीफनगर के रहने वाले पुनीत गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता ने गुरुवार को थाना जरीफनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरे छोटे भाई मोहित गुप्ता का एक माह पहले पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मोहित की पत्नी भावना मायके चली गई थी। चार दिन पहले ही वह घर आई थी। फिर दोनों में कहासुनी हुई तो भावना ने मायकेवालों क...