बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं। मायके जाने की जिद पूरी न होने से गुस्साई महिला ने विषाख्त खाकर अपनी जान दे दी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। विवाहिता द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुंवरगांव क्षेत्र के निनमा गांव निवासी दीपचंद उर्फ दीपू की 30 वर्षीय पत्नी अनीता जाटव मायके जाने की जिद कर रही थी। पति व ससुरालियों ने मना कर दिया। जिससे नाराज होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसका देवर राहुल कुमार और परिवार के सदस्य उसे वजीरगंज सीएचसी ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अनीता को परिजन जिला अस्पताल ला रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर रात में ड्यूटी पर तैनात डाक्...