बरेली, अगस्त 16 -- - बाइक सवार ईंट भट्ठा स्वामी गौरव साहू (38) की मौके पर हो गई मौत - अलीपुर मढ़ैया में सकरी पुलिया के पास पहले भी हो चुके हैं हादसे बदायूं, संवाददाता। बरेली-मथुरा हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्क्टर से बाइक सवार ईंट भट्ठा स्वामी गौरव साहू (38) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सीएचसी बिल्सी भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रोडवेज बस के बारे में अभी पुलिस पता नहीं कर सकी है। हादसा शुक्रवार दोपहर को हुआ। उझानी के पंजाबी कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय गौरव साहू बाइक से कछला स्थित ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। अलीपुर मढ़ैया में सकरी पुलिया के पास कासगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक करते समय बाइक गौरव साहू को कुचल दिया। दुर्घटना में बाइक सवार गौरव साहू ने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना के बाद चा...