बदायूं, अगस्त 27 -- ट्रंप का टैरिफ आज से लागू हो गया है, जो कि जिले मेंथा कारोबार करीब 20 से 25 फीसदी तक प्रभावित करेगा। जिले से साल भर में अमेरिका से 500 करोड़ तक का कारोबार हो जाता है। ट्रंप का टैरिफ लागू होने का सीधे-सीधे असर किसानों पर पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत से आयातित वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का असर जिले के मेंथा कारोबार पर पड़ेगा। इसके चलते किसानों को मेंथा कारोबरी वर्तमान मूल्य से कम ही देंगे। जिले के मेंथा करोबार के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो साल भर में दो से ढाई हजार टन मेंथा की सप्लाई चीन, जर्मनी, कनाडा, जापान, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, रूस आदि देशों के लिए होती है और अमेरिका के लिए कुल सप्लाई में करीब 28 फीसदी मेंथा जाता है। अब तक यहां से मेंथा सीधे अमेरिका भेज दिया जाता था और वहां पर सरकार को सात ...