बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं। चोरी कर बैल काटने के मामले में कुंवरगांव थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुरुवार देर रात मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए 25 हजार रुपये के इनामी गो तस्कर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान तीन गो तस्कर फरार हो गए। घायल गो तस्कर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और गोवध से संबंधित उपकरण बरामद किए हैं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के जंगल में खासपुर निवासी मुनेंद्र पुत्र मिलन का बैल चोरी करने के बाद गोवध की वारदात को अंजाम दिया गया था। उस घटना के बाद से पुलिस लगातार गिरोह की तलाश में थी। गुरुवार देर रात करौतिया जंगल में चार गो तस्करों के गोवध करने की जानकारी मिली। इस दौरान पुलिस चेकिंग करते हुए करौतिया और खासपुर तिराहे पर पहुंची। चार संदिग्ध दिखाई दिए...