बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बदायूं में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मूसाझाग थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति पर कार्रवाई न होने से परेशान होकर एसएसपी ऑफिस के बाहर जहर खा लिया। इसके बाद वह भीतर पहुंची। जहां एसएसपी से मुलाकात के लिये मुलाकती कक्ष में बैठ गई। इसी बीच कुसी पर बैठने के कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ी और वह कुर्सी से नीचे गिरी तो पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही एसपी देहात केके सरोज, एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय और सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल जाना। मूसाझग थाना क्षेत्र के गांव तालगांव की रहने वाली महिला निशा ने आरोप लगाया कि उसका पति मुशर्रफ उसे और उसकी एक माह की बच्ची को छो...