बदायूं, अगस्त 20 -- बदायूं। आज विश्व मच्छर दिवस है। जरूर आपको और हमको सभी को जनपद की चार महीनों तक चलने वाली आपदा जरूर याद आई होगी। इस आपदा से निपटने के लिए मच्छरों से सावधान एक दिन नहीं सालभर रहने की जरूरत है। वैसे तो विशेष तौर पर मच्छरजनित संक्रामक रोग तीन से चार महीने के लिए फैलते हैं और आपदा बनकर सैकड़ों परिवारों के सदस्यों की जान लेते हैं। जनपद में 21 नगर पालिका व नगर पंचायत एवं 1037 ग्राम पंचायत हैं। जहां हर वर्ष अगस्त से लेकर नवंबर तक मच्छर जनित डेंगू-मलेरिया, चिकिनगुनिया का कहर रहता है। चार महीने ऐसा कहर रहता है कि हर घर में लोग बुखार सहित संक्रामक रोगों की चपेट में रहते हैं और बीमार होते हैं। शहर से देहात तक चार महीने आपदा के कहर में लोग परेशान रहते हैं। हर वर्ष का मौत का आंकड़ा सैकड़ों में रहता है। एक दशक पहले यह आंकड़ा 400 से 5...