बदायूं, जनवरी 31 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत विवाह संपन्न कराने को इस वित्तीय वर्ष में यह माघ महीना ही बचा है। माघ महीना ही शुभमुहूर्त का है। इसको लेकर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अधिक से अधिक विवाह संपन्न कराने को जोर-शोर से प्रयास में लगा है। डीएम-सीडीओ के निर्देशन में बड़े स्तर पर अधिकारी लगे हैं अधिक से अधिक पात्र परिवारों के आनलाइन आवेदन के साथ इसमें प्रतिभाग करा रहे हैं। सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग सहित बीडीओ और अन्य अधिकारियों को लगा दिया है। प्रधानों से भी अपील की गई है। अधिक से अधिक आवेदन करायें। शुक्रवार को डीएम निधि श्रीवास्तव ने आदेश दिया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में दो फरवरी रविवार को शुभ मर्हूरतम में विवाह आयोजन कराया जायेगा। शहर के द...