बदायूं, दिसम्बर 3 -- बदायूं। बिसौली में बिल्सी रोड स्थित एक निजी स्कूल के बिल्डिंग के पास पेड़ पर फंदे से युवक का शव लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। युवक के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। बिसौली नगर के वार्ड नंबर 4 कटरा मोहल्ला निवासी सारिक (25) मंगलवार शाम को घर से किसी काम से गया था। रात तक वापस नहीं लौटा। देर रात परिजनों ने उसका मोबाइल फोन पर कॉल की। फोन बंद आया। जिससे परिजनों को चिंता हुई। बुधवार सुबह कुछ लोगों ने बिल्सी रोड के निजी स्कूल के पीछे पेड़ पर किसी का शव लटका होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव की पहचान सारिक के रूप में हुई। युवक के परि...