बदायूं, जनवरी 26 -- ज़िले भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों पर कार्यालय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया और तिरंगे को सलामी देकर देश के वीर जवानों को नमन किया। गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि बतौर वन राज्यमंत्री अरुण सक्सेना पहुंचे। राज्यमंत्री ने यहां पर ध्वजारोहण के बाद सलामी ली। पुलिस परेड ग्राउंड में उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस कर्मियों के लिए सम्मानित किया।जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय, एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने विकास भवन में ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी।इसके अलावा भी अन्य सभी सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया ...