बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। दूध लेने जा रहे वृद्ध को बदायूं डिपो की बस में कुचल दिया। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सवारी से भरी बस को चालक मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।हादसा बदायूं के आंबेडकर पार्क के समीप उसे समय हुआ जब शहर के शिवपरम निवासी विद्युत निगम से सेवानिवृत किशोरी लाल पुत्र धर्मदास 75 वर्ष दूध लेने के लिए जा रहे थे। जैसे की वे गली से निकलकर आंबेडकर पार्क के पास पहुंचे तभी दिल्ली से लौट रही बदायूं डिपो की बस ने उन्हें कुचल दिया। सुबह के समय हुई दुर्घटना का पता चलते ही परिवार में कोहरा मच गया। रोते पीटते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर सिविल लाइन कोतवाली पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस चालक की तलाश की जा रह है।...