बदायूं, अगस्त 20 -- बदायूं के बिसौली में एक जिम सेंटर के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। दिनदहाड़े सरेराह आतंक फैलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे लोगों में रोष है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बिसौली में दबतोरी रोड से आंवला रोड तक बाईपास जाता है। इसी रोड पर एक जिम है। सोमवार को कसरत करने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद बढ़ गया तो दोनों पक्षों ने अपने-अपने गुर्गे बुला लिए। हाथ में डंडा लेकर कई गुर्गे मौके पर पहुंच गए। पहले तो दोनों पक्षों में हाथापाई हुई, फिर लाठी-डंडे चलने लगे। वायरल वीडियो में दो लड़कों ने एक को नाली में गिरा लिया, वहीं दो उस पर डंडा बरसा रहे थे। आसपास मकानों में रहने वाले यह देखकर सहम गए। घटना के समय एक म...