बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं। जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। मामला उघैती थाना क्षेत्र के गंदरौली गांव का है। यहां के रहने वाले जयवीर के बेटे रामबाबू की पत्नी पुष्पा, 24 वर्ष, जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पुष्पा की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुष्पा के भाई, बिसौली कोतवाली के कमालपुर के रहने वाले चरण सिंह ने बताया कि उनके पिता जगपाल ने उनकी बहन की शादी छह साल पहले रामबाबू के साथ की थी। पुष्पा के कोई बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल वाले दहेज में बाइक और 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। रकम न देन...