नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- यूपी के बदायूं में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। चार दिन पहले हुई कहासुनी के बाद दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद नाराज चल रहे दूसरे पक्ष के लोगों ने गुरुवार रात पहले पक्ष के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। खून से लथपथ घायलों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस समय पर सक्रिय होती तो हालात इतने ज्यादा नहीं बिगड़ते। पुलिस ने हमलावर पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के खेड़ादास गांव का है। गांव के रहने वाले पंकज ठाकुर और श्रीपाल की बिजली के सामान की आमने-सामने दुकान है। दोनों के बीच ग्राहकी को लेकर 26 सितंबर ...