बदायूं, नवम्बर 10 -- बदायूं में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा रविवार को आयोजित की गयी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी। बीाएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, सिंगलर गर्ल्स मिशन इंटर कॉलेज, पार्वती कन्या इंटर कॉलेज, राजाराम कन्या इंटर कॉलेज, एवं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। इस परीक्षा में वर्ष 2025-26 में राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालय में कक्षा आठ में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। परीक्षा के लिए 2601 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके सापेक्ष परीक्षा में 91 प्रतिशत छात्र-छात्...