बदायूं, दिसम्बर 27 -- बदायूं। जनपद में भीषण कोहरा के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घने कोहरा की वजह से सुबह के समय दृश्यता पांच मीटर से भी काम रह गई है और कोहरा के साथ-साथ पाला गिर रहा है। जिसकी वजह से ट्रेन बस यातायात प्रभावित है। शनिवार की सुबह घना कोहरा और भीषण सर्दी के बीच हुई है। सुबह का अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा है। भीषण कोहरा के चलते दृश्यता पांच मीटर से भी काम रह गई है। वही स्कूली बच्चे भी कोहरा और सर्दी के बीच ठिठुरते हुए स्कूल को गए हैं। सड़कों पर जरूरी कार्य से निकाल ले वाले लोग वाहनों की लाइट जला कर रेंगेते नजर आ रहे हैं। वहीं भीषण सर्दी के बीच लोग अलाव जलाकर समय गुजर रहे हैं शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है गांव देहात में सर्दी के चलते हैं कर मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...