बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायू। गोबर डालकर लौट रही महिला को हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार सहित भाग निकला। घटना के बाद महिला के घर में चीखपुकार मच गई। हादसा सहसवान कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित सिलहरी गांव के पास सोमवार सुबह आठ बजे हुआ। गांव निवासी जयवीर की 55 वर्षीय पत्नी सर्वेश गोबर डालने के लिए घर से बाहर निकली थीं। वह सड़क किनारे खड़ी ही हुई थीं कि अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग और ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही चालक कार लेकर फरार हो चुका था। घटना के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी रहा। ग्रामीणों ने पुलिस ...