बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं। गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्राला ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर मृतक का शव पोस्टमार्टम को भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्राला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसा उघैती थाना क्षेत्र के गोदीनगला गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ, जब इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी मुनेंद्र 32 वर्ष पुत्र श्यामलाल अपने मौसेरे भाई जयप्रकाश 33 वर्ष पुत्र वीरेंद्र के साथ शादी समारोह में दावत खाने के बाद मुजरिया थाना क्षेत्र के कुंआडांडा से एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे। उनके पीछे दूसरी बाइक से उघैती क्षेत्र के दमीनगर गांव निवासी सुनील भी आ रहे थे। जैसे ही मुनेंद्र की बाइक गोदीनगला पेट...