बरेली, अगस्त 19 -- बदायूं, संवाददाता। गंगा नदी बदायूं में जबरदस्त कटान कर रही है। मंगलवार सुबह गंगा नदी का कटान सहसवान के गांव आसे नगला में गुरुजी के मंदिर तक पहुंच गया। कुछ ही पलों में गुरुजी का मंदिर का पूरा ढांचा गंगा में समा गया। मंदिर के नदी में गिरने का इस घटना को ग्रामीणों ने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद भी किया। सहसवान क्षेत्र के गांव आसे नगला के आसपास गंगा तेजी से कटान कर रही है। 10 साल पहले गंगा नदी से दो किमी दूर बना गुरुजी का मंदिर कटान की चपेट में आ गया। गंगा नदी ने धारा बदल दी। मंगलवार सुबह देखते ही देखते मंदिर का पूरा ढांचा नदी में विलीन हो गया। किसानों की सैकड़ों बीघा फसल भी बाढ़ के पानी में डूब चुकी है। उसहैत क्षेत्र में भी कई स्थानों पर गंगा नदी का कटान जारी है। गंगा की सहायक नदी रामगंगा भी कई स्थानों पर कटान कर रही है।...