बदायूं, सितम्बर 11 -- बदायूं। केंद्र सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बजट के संकट में धड़ाम हो चुकी है। स्थानीय जनपद में पिछले दो वर्ष से बजट का संकट है। जिसकी वजह से सावर्जनिक और विभागीय कार्य ही नहीं लटके हैं व्यक्तिगत परिवारों के शौचालयों को दी जाने वाली धनराशि भी लटकी है। बजट के संकट में व्यक्तिगत शौचालय नहीं बन पा रहे हैं। इसकी वजह से हजारों की संख्या में ग्रामीण आंचल के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। जनपद में 1037 ग्राम पंचायत हैं जिनके करीब 1407 गांव हैं। इन ग्रामीण क्षेत्रों आज भी ओडीएफ योजना कागजों तक सीमित है। क्योंकि जनपद वैसे तो ओडीएफ हो चुका है और ओडीएफ प्लस में है। मगर यहां आज भी लोगों के घरों पर शौचालय नहीं हैं व्यक्तिगत शौचालय की लोगों की डिमांड है। पंचायत राज विभाग के तहत संचालित राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन परि...