बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। जनपद में पिछले एक सप्ताह से लगातार भीषण सर्दी और कोहरा हो रहा है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त है और पाला भी पड़ने लगा है। गलन भरी सर्दी और कोहरा के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और यातायात पूरी तरह प्रभावित हैं। शुक्रवार की सुबह कड़ाके की सर्दी के बीच हुई। गुरुवार शुक्रवार की रात आया भीषण कोहरा अभी भी छाया हुआ है। जिसकी वजह से हाईवे से लेकर सड़कों तक यातायात प्रभावित है। भारी और लोडर वाहन सड़क किनारे खड़े हुए हैं और जरूरी कार्य से निकलने वाले लोग वाहनों की लाइटें जलाकर रेंगते नजर आ रहे हैं। वही लोग अलाव के सहारे बैठे हुए हैं क्योंकि गलन भरी सर्दी बरकरार बनी हुई है। सुबह के समय अधिकतम तापमान 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा है। पाला गिरने से तापमान में गिरावट आई है वही गलन भरी सर्दी ने जनमानस को ब...