बदायूं, जनवरी 5 -- बदायूं। कांग्रेसियों ने कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली। यात्रा रविवार को दोपहर को अढौली से शुरू होकर अहिरवारा, तेरहा,नगला तैयदपुर , ठिरिया होते हुए सकरीजंगल पर समाप्त हुई। हर गांव में नुक्कड़ सभाएं की गईं। यात्रा में सड़क निर्माण, राशन कार्ड , वृद्धा विधवा पेंशन और निर्माण मजदूरों के पंजीकरण की आवाज उठाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनता के जीवन से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष तेज किया जायेगा। कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार विफल साबित हुई है। हर ग्राम में सैकड़ों लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। जिनके राशन कार्ड बने हैं उनकी पूरी यूनिट नहीं चढ़ी हैं। वृद्धों और विधवाओं को पेंशन नहीं मिल रही है। राजमिस्त्री, बेलदार, बढ़ई,लोहार, ईंट भट्ठा मजदूरों समेत भवन निर्माण मजदूरों का श्रम विभाग में पंजीकरण तक भाजपा सरकारें नहीं करा सकीं। ...