बदायूं, दिसम्बर 17 -- बदायूं। जनपद में ईंट उद्योग दम तोड़ता जा रहा है। एक के बाद एक ईंट उद्योग बंद हो रहा है। पिछले वर्षों में करीब 12 ईंट उद्योंगों पर ताला लग चुका है अब फिर इस वर्ष लगभग दर्जनभर लोगों ने ईंट उद्योगों को बंद करने की अनुमति मांगी है। इससे रायलटी को झटका लगेगा और हजारों परिवार बेरोजगार हो जायेंगे। इसका एक कारण है कि बाहरी जिलों की ईंट बिक्री है तो दूसरा कारण छत्तीसगढ़ और बिहार की लेवर न मिलना है। जिले में ईंट उद्योग को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिले के 12 संचालकों ने स्वेच्छा से अपने ईंट भट्ठे बंद करने की अनुमति के लिए खान विभाग से आवेदन किया है। इन भट्ठों के बंद होने से न केवल स्थानीय ईंट कारोबार प्रभावित होगा, बल्कि सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी कमी आएगी। जिले में वर्तमान में कुल 220 ईंट भट्ठे संचालित हैं, जिनमें...