बदायूं, अगस्त 6 -- मंगलवार पांच अगस्त के अवकाश को उसी दिन सुबह घोषित पर आलोचना झेल रहे अधिकारियों ने बारिश के चलते बुधवार छह अगस्त को भी अवकाश की घोषणा कर दी। बीएएस वीरेंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया, छह अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश रहेगा। विदित हो, मंगलवार पांच अगस्त को बारिश के चलते बदायूं के बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को अवकाश का होश तब आया,जब आधे से ज्यादा शिक्षक व बच्चे बारिश के बीच स्कूल पहुंच चुके थे। इसके बाद पांच अगस्त को अवकाश का आदेश जारी किया गया। आदेश मिलने पर स्कूलों में शिक्षकों ने अवकाश घोषित कर दिया। कमोवेश यही हाल सीबीएसई स्कूलों का रहा। कई स्कूलों में बच्चे पहुंच चुके थे। अवकाश करने के बाद उन्हें भींगते हुये वापस ल...