नई दिल्ली, मई 20 -- बदायूं-मथुरा हाईवे पर सोमवार देर रात बरेली के जाधवपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस खंती में पलट गई। हादसा उझानी कोतवाली के दहेमूं पुलिया के पास करीब रात एक बजे हुआ। हादसे में बस चालक की मौत हो गई। हादसे में 38 यात्री घायल हो गए। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं घायल हो गईं। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी उझानी और राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं भेजा गया। बरेली निवासी हाजी अली की बस जाधवपुर से जयपुर को हर रोज जाती है। बीती रात भी 55 सवारी लेकर बस जयपुर जा रही थी। मथुरा बरेली हाइवे पर दहेमूं की पुलिया के समीप चालक पीलीभीत निवासी सुल्तान बस से नियंत्रण खो बैठा।य बस लहराती हुई खंती में जा गिरी। जिस समय हादसा हुआ था उसे समय अधिकांश यात्री सोए हुए थे। अचानक हुुई घटना से यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे के समय हाईवे ...