बदायूं, जुलाई 19 -- बिनावर, संवाददाता। बदायूं-मथुरा हाईवे किनारे स्थित बिनावर थाना क्षेत्र के मालगांव में शुक्रवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर करीब डेढ़ लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के सहारे घरों में दाखिल हुए और सोने-चांदी के जेवर, नकदी और पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिनावर क्षेत्र के मालगांव के रहने वालेे बृजनंदन और हरिओम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात परिवार के सभी लोग बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर के अंदर घुस गए। बृजनंदन के घर से चोरों ने 60 किलो फूल पीतल के बर्तन, थाल, थालियां, बाल्टियां, कपड़े, सोने का ओम, मंगलसूत्र, चांदी की चार जोड़ी पाजेब और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। वहीं चोरों ने हरिओम...