अमरोहा, जुलाई 18 -- हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल भरकर लौट रहे कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर जीरो ट्रैफिक कर दिया है। भारी व हल्के वाहनों को शहर में इंदिरा चौक से डायवर्ट कर खाद गुर्जर मार्ग के रास्ते आगे रवाना किया जा रहा है। ऐसे में वाहन सवारों की परेशानी एकाएक बढ़ गई है। सावन माह में शिवरात्री पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। तीन दिन बाद सावन माह का दूसरा सोमवार भी है। ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। वहीं ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों से हरिद्वार जाने वाले शिवभक्तों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इस बीच बुधवार देर शाम स्टेट हाईवे पर बाइक की टक्कर से कांवड़ खंड़ित होने की बड़ी घटना हो सकती थी जो कि पुलिस की सतर्कता के चलते टल गई। हंगामा कर ...