बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। बजट के अभाव में किसी भी सड़क का काम नहीं रुकेगा। इसके लिए शासन से चालू कार्यों के लिए अवशेष बजट जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन ने 29 नवंबर के लिए बदायूं एवं पीलीभीत के पांच चालू कार्यों के लिए अवशेष धन आवंटित कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सड़क निधि से बदायूं के तीन एवं पीलीभीत के दो मार्गों के चालू कार्यों के लिए अवशेष धनराशि के सापेक्ष दो करोड़ उन्नचास लाख रूपये का बजट जारी किया है। संयुक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह ने बजट जारी करते हुये प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग से कहा है कि चालू कार्यों के लिए मार्च 2026 तक पूरा करा दिया जाये। प्रांतीय खंड एक्सईन नरेश कुमार ने बताया कि तीन सड़कों के लिए बजट मिल गया है। चालू कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे कर...