बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं, संवाददाता। लंबे समय तक नगर पालिका में ईओ के न रहने का कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने भरपूर फायदा उठाया। नगर पालिका के गेस्ट हाउस का सौंदर्यीकरण लाखों रुपये के बजट से कराया और छह महीने भी नहीं चल सका। गेस्ट हाउस की सीलिंग गिर गई है और बड़ी घटना होने से बच गई है। सीलिंग टूटने के बाद गेस्टहाउस पर दोबारा से गुपचुप रूप से काम कराया जा रहा है। नगर पालिका में गेस्ट हाउस है। जिसका करीब छह महीने पहले सौंदर्यीकरण कराया गया था, इसका पत्थर भी नगर पालिका गेस्ट हाउस इलाके में लगा हुआ है। जिसके अनुसार नगर पालिका गेस्ट हाउस का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य करीब 42 लाख रुपये से किया गया था। जिसके बाद से गेस्ट हाउस एकदम से चमक रहा है। भीतर से तो गेस्ट हाउस को चमकदमकदार बनवालिया लेकिन पुराना भवन होने से छत की मरम्मत नहीं करा...