बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं। बदायूं-दातागंज मार्ग से उतरना, रुखड़ा खौला होकर गंगा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड तक जाने वाला मार्ग काफी समय से जर्जर है। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इसे पुन: बनवाने की मांग की है, जिससे कि दिक्कत न हो। बदायूं-दातागंज मार्ग से गुलड़िया से उतरना, रुखड़ा खौला होकर गंगा एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड से जाकर जुड़ने वाला दो किमी का रोड काफी जर्जर हो गया है, इसकी वजह से लोगों के लिए आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग कई बार इस मार्ग को बनवाने को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग कर चुके हैं, लेकिन मांग अधूरी की अधूरी है। मंगलवार के लिए स्थानीय लोगों ने बोले बदायूं के तहत गुलड़िया में आयोजित संवाद में इस जर्जर...