बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं। बदायूं-दातागंज मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए पूर्व में मंजूरी मिल चुकी है। बुधवार के लिए डीएम अवनीश कुमार ने निर्माण कार्य शुरू कराये जाने को लेकर कलक्ट्रेट में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बदायूं से दातागंज तक 27.10 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण 82.26 करोड़ से कराया जाएगा। इसके लिए मंजूरी मार्च में मिल चुकी है। वर्तमान में यह मार्ग सात मीटर चौड़ाई एवं दो लेंन का है ,जो की 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। यह मार्ग दो लेन का पेव्ड सोल्जर के साथ होगा। चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा। बदायूं से दातागंज तक चौड़ीकरण के लिए वन विभाग की 8.16 हेक्टेयर भूमि के लिए नॉन फॉरेस्ट लैंड (एनएफएल) को स्थानीय स्तर पर जारी कर फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र स...