बदायूं, जुलाई 21 -- कावड़ यात्रा के चलते किए गए रूट डायवर्जन से परिवहन निगम की आई में कमी आई है।इन दिनों रोडवेज बसें घूमकर जाने की वजह से यात्री कम संख्या में सफर कर रहे हैं, ऐसे में सीधे-सीधे रोडवेज की इनकम प्रभावित है। शुक्रवार से सोमवार तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहता है। इन दिनों रोडवेज बसें डायवर्जन प्लान के अनुसार निकलती हैं। बरेली जाने वाली बसें आंवला अलीगंज होकर भेजी जा रही हैं।इसके साथ ही दिल्ली,कासगंज,आगरा,मथुरा जाने वाली रोडवेज बसें भी रूट डायवर्जन के अनुसार चल रही हैं ।रूट डायवर्जन के चलते बदायूं डिपो के लिए प्रतिदिन करीब पांच लाख का नुकसान है।सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश पाठक ने बताया कि इन दिनों यात्री कम संख्या में रोडवेज बसों में सफर कर रहे है, इसके चलते सीधे-सीधे रोडवेज की इनकम प्रभावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...