बदायूं, अक्टूबर 12 -- बदायूं से कौशांबी तक को जाने के लिये लोगों को एक और एसी बस भी उपलब्ध है। बस को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस प्रतिदिन बस स्टैंड से सुबह नौ बजे कौशांबी गाजियाबाद को रवाना होगी। एसी बस को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने शनिवार शाम झंडी दिखाकर रवाना किया। एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि कौशांबी के लिये एसी बस, स्टैंड से हर दिन रात्रि 12 बजे रवाना होगी। कौशांबी से बस सुबह नौ बजे चलेगी। एसी बस का किराया 510 रुपये रखा गया है। बदायूं से चलने के बाद बस उझानी, सहसवान, गुन्नीर, डिवाई, बुलंदशहर, सेक्टर-62 होते हुए कौशाम्बी पहुंचेगी। इसी प्रकार कौशांबी बस स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद वापस होगी। इस मौके पर परिवहन विभाग से नीतू श्रीवास्तव, असद कदीर, राजीव सक्सेना, कलीम खां, उगेन्द्र सिंह, बीके कंचन ...