बदायूं, जनवरी 12 -- बदायूं, विधि संवादाता। बादयूं जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 19 जनवरी को होगा। बार के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व महासचिव अरविंद परमार ने बार के चुनाव की घोषणा की। चुनाव की घोषणा होते ही तयारियां शुरू हो जायेंगी। सोमवार 12 जनवरी को अंतिम रूप दिया जाएगा। अध्यक्ष, महासचिव सहित कुल 20 पदों पर पदाधिकारियों का चुनाव होगा है। जिसमें 1140 अधिवक्ता मतदान करेंगे। जिला बार के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता व महासचिव अरविंद परमार ने बताया, एल्डर कमेटी की ओर से नामांकन, नाम वापसी, मतदान और मतगणना की तारीखों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। 19 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे। बार के चुनाव की घोषणा होने के बाद सोमवार 12 जनवरी से कहचरी में अधिवक्ताओं के हलचल बढ़ जाय...