हिन्दुस्तान, जुलाई 10 -- यूपी के बदायूं जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में उझानी और बिल्सी से आई लोगों की भीड़ ने कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद अस्पताल परिसर में उसके भाई के घर पर जाकर मारपीट और तोड़फोड़ की। विवाद के बाद बाबू और कर्मचारी आमने-सामने आ गए हैं और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। जिसमें एक डॉक्टर के सारे पर पूरा विवाद होने की चर्चा है वहीं पुलिस मामले की जांच जुटी है। जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में सुबह के समय बिल्सी उझानी के 50 से 60 लोग एकदम पहुंचे और नशा मुक्ति केंद्र पर तैनात गौरव शंखधार की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है सुरक्षा कर्मी बचाने को भागे तो एक डाक्टर ने सुरक्षाकर्मियों को रोक लिया कि यह दोनों का आपसी मामला है। विवाद हो रहा है तो होने दो। हंगामा ज्यादा हुआ भीड़ के जमा होने पर हमलावर भाग निकले। यह भी पढ़ें- UP में...