बदायूं, जुलाई 29 -- बदायूं क्लब में सुर संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता एवं राष्ट्र स्वयं सेवक संघ धर्म जागरण प्रांत प्रचारक विशाल ने किया। राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बदायूं क्लब सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का केंद्र है। सूचना आयुक्त ने कहा कि ऐसे स्थान पर संगीत क्लब के गठन एवं माह में एक निरंतर आयोजन होने से संगीत प्रतिभाओं को एक अच्छा मंच मिलेगा और क्लब सदस्य, अधिकारी भी अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल फुरसत के निकाल कर आनंद ले सकेंगे। राष्ट्र स्वयं सेवक संघ धर्म जागरण प्रांत प्रचारक विशाल ने क्लब सचिव डॉ. अक्षत अशेष के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रमक में संगीतज्ञ डॉ. मदन मोहन लाल का संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश का सदस्य बनने एवं प्रसिद्ध सितार वादक मुस...