बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत मनाया जायेगा। डीएम अवनीश कुमार राय ने बताया दो दिवसीय मिलेटस महोत्सव, मिलेट रेसिपी कार्यकम 23 व 24 दिसंबर को बदायूं क्लब में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर कृषि, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य, उद्यान, रेशम विभागों तथा उत्तर प्रदेश मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम एवं एनएफएसएनएम योजना के तहत बाजरा, रागी, सांवा फसलों पर कॉप कटिंग के आधार पर उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...