बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं। बदायूं क्लब में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तरह नौ से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उदघाटन पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे। डीएम अवनीश राय ने बताया कि मेले का उद्देश्य हस्तशिल्पियों, कारीगरों व उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी का अवसर देना है। स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाईयों स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य उत्पादकों को निःशुल्क ...