बदायूं, जनवरी 13 -- बदायूं। छत्तीसगढ़ के बालोद में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में बदायूं के स्काउट्स ने अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में अतुलनीय शक्ति होती है, जिससे वे हर कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। बदायूं के स्काउट सौरभ गौतम, हिमांशु, रोहित गुप्ता, फरदीन और मुजम्मिल सैफी ने घने जंगलों के बीच 15 किलोमीटर लंबी ओवरनाइट हाईक पूरी की। इसके साथ ही जीवन गोला और अरुण कुमार ने एडवेंचर गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन कर बैज जीते और जिले का गौरव बढ़ाया। उत्तर प्रदेश दल ने जंबूरी में ऐतिहासिक, धार्मिक और विज्ञान आधारित प्रदर्शनी लगाई, जिसकी सराहना की गई। राष्ट्रीय मुख्यायुक्त डॉ. केके खंडेलवाल ने युवाओं को राष्ट्रहित में ऊर्जा...