बदायूं, नवम्बर 17 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नवादा स्थित साईं मंदिर में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान मुख्य पुजारी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मंदिर का सीसीटीवी कैमरा तोड़कर डीबीआर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कलियाकाजमपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज पुत्र नन्नूमल करीब 10 वर्षों से साईं मंदिर में मुख्य पुजारी थे। सोमवार सुबह आरती के समय पुजारी के न उठने पर पड़ोस के आशीष दीक्षित ने मंदिर के चेयरमैन सुरेंद्र वैश्य को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि पुजारी मंदिर के ऊपर बने कमरे में बेड पर मृत पड़े थे। उनके गले में कपड़ा फंसा हुआ था और पैर भी बंधे थे, जिससे स्पष्ट है कि हत्या गला दबाकर की गई है। मंदिर से चांदी के ...